Advertisement Carousel

VIDEO – राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर दीपों से जगमगाया कोरिया, MLA गुलाब कमरों व डॉ विनय ने डांस कर जाहिर की खुशी, आरती में हुए शामिल

00 जय श्री राम के जयकारों से गुंजा कोरिया
00 चारों तरफ दिवाली जैसे महोत्सव
00 जमकर हुई आतिशबाजी

कोरिया / अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर आज शाम कोरिया जिले के विभिन्य शहरों में राम भक्तों द्वारा जमकर खुशियाँ मनाई गई। राम मंदिरों में विधिवत पुजा अर्चना, आरती उपरांत पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बाटी गई और आज के दिन की खास बात यह रही कि रामधुन पर विधानसभा भरतपुर सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों, विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं संग जमकर डांस भी किया।

आज के सुअवसर पर सुबह से ही राम मंदिरों में विशेष पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद सुंदरकाण्ड पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया। मंदिरों को विभिन्न प्रकार के रोशनी से रौशन किया गया, दीप जलाए गए। रामभक्तों द्वारा मन्दिर परिसर में जमकर आतिशबाजी भी की गई।

इसी दौरान विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों, विधायक मनेंद्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभापटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी जायसवाल समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्री राम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में आरती के साथ श्री राम भगवान का दर्शन किया और ढोल के साथ चौक – चौराहों में घूमते हुए नाचते हुए, रामउत्सव की बधाई दी।

आज के कार्यक्रम की खास तस्वीरों में एक……

error: Content is protected !!