कोरिया मनेन्द्रगढ़ / रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता
विजय प्रकाश पटेल चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए तयशुदा 50 प्रतिशत का वित्तीय फण्ड अविलम्ब रिलीज किए जाने मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सम्मुख मंगलवार से रोजाना पांच मिनट तक अनवरत् घंटी बजाकर उनका ध्यानाकर्षित कराएंगे।
जनहित के लिए अनोखे अंदाज में किए जाने वाले अपनी मुहिम की सूचना शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सोमवार को बकायदा उन्होंने सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो एवं मनेंद्रगढ़ एसडीएम को लिखित में एक पत्र भी सौंपा है।
पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य पटेल ने अपने पत्र में कहा कि चिरमिरी-नागपुर
हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र सरकार ने परस्पर ओएमयू पश्चात्सा झा वित्तीय मंजूरी प्रदान कर उक्त परियोजना का विधिवत् शुभारंभ
केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हरदी बाजार (कोरबा) एवं रेलवे परिसर चिरमिरी के सार्वजनिक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विगत् 24 सितम्बर 2018 को न केवल किया जा चुका है, बल्कि माह नवम्बर 2019 के प्रथम सप्ताह में केन्द्र सरकार ने इस परियोजना के लिए अपने हिस्से का फण्ड भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनके द्वारा मुख्यमंत्री से न केवल तीन बार सम्पर्क कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की जा चुकी है, बल्कि स्थानीय मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर-सोनहत के दोनों विधायकों एवं कोरबा सांसद को भी अवगत कराया जा चुका है। वहीं इसी परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय रेल मंत्रालय
एवं रेलवे बोर्ड द्वारा प्रेषित अनेक पत्रों के अलावा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें 8 मई 2020 को पत्र प्रेषित कर उपरोक्त राज्यांश की राशि वितरण का प्रकरण राज्य शासन पर विचाराधीन होने की लिखित सूचना भी प्रेषित की गई है, जिससे इस अति आवश्यक, बहुप्रतीक्षित एवं जीवनदायिनी रेल परियोजना से सरगुजा व शहडोल संभाग सहित सम्पूर्ण कोयलांचल के लाखों नागरिक आशान्वित होकर कृतज्ञतापूर्वक प्रतीक्षारत् हैं, किंतु चार माह की अवधि व्यतीत हो जाने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उनके हिस्से का 50 प्रतिशत (120.50 करोड़) का फण्ड अब तक जारी नहीं किए जाने से सर्वत्र असंतोष एवं अविश्वास का माहौल पनप रहा है, इसलिए अब उनके द्वारा जनहित में शांतिपूर्वक एवं सम्मानजनक ढंग से प्रदेश के मुखिया का ध्यानाकर्षण कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत् मनेंद्रगढ़ स्थित गाँधी चौक में 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन प्रतिदिन सायं 5 बजे मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सम्मुख पांच मिनट तक अनवरत् घंटी बजाकर राज्य शासन का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा।

