00 25 सितम्बर को ढाबे में हुई थी वारदात, चाम्पा के कोरबा रोड का मामला
जांजगीर चाम्पा जिले में चाम्पा पुलिस ने ढाबा में वेटर की हत्या करने वाले आरोपी मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है। 25 सितम्बर को हथौड़े से वारकर और सिर पर पत्थर पटककर हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था।
दरअसल, चाम्पा के कोरबा रोड में केके ढाबा है, जहां मस्तूरी क्षेत्र के टिकारी गांव का धमेंद्र जांगड़े, वेटर का काम करता था। यहां सिवनी गांव के जोहन बरेठ, मिस्त्री और सामान देने का काम करता था। यहां धर्मेंद्र को जोहन, कुछ काम के बोलता तो जोहन को गाली-गलौज की जाती थी, जिससे दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था।
24-25 सितम्बर की रात दोनों ढाबा में खाना खाकर सो रहे थे कि दोनों में एक बार फिर विवाद हुआ और तैश में आकर मिस्त्री जोहन ने हथौड़े से धमेंद्र जांगड़े के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया और जब वह जमीन पर गिर गया तो कोयले के पत्थर को उसके सिर पर पटक दिया। फिर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मिस्त्री जोहन बरेठ फरार हो गया था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
