जगदलपुर में बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी सहित 2 स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना पर कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर जगदलपुर आए हुए हैं। एक टीम गठित की गई आरोपियों को पकड़ने के लिए रात भर ऑपरेशन चलाया गया सुबह 3:30 बजे इन सभी लोग को बाघ की खाल सहित गिरफ्तार किया गया हैं।
बता दे कि मां दंतेश्वरी मंदिर के पास से एक गाड़ी से बाघ की खाल के साथ 8 आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए रात भर ऑपरेशन चलाया गया और गिरफ्तार किया गया है। बाघ के शिकार और उनके खाल की तस्करी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए बीजापुर के अनिल कुमार,राकेश,पवन कुमार,अरुण मोड़ीया,बाबूलाल मजजी, के अलावा दंतेवाड़ा के हरप्रसाद गावड़े,सुरेश कुमार और जगदलपुर के भोजराज ठाकुर शामिल है इस मामले पर एके श्रीवास्तव का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है सभी लोग की गिरफ्तारी कर ली गई है मामले की जांच अभी चल रही है।
