Monday, July 14, 2025
Uncategorized CM भुपेश एक बार फिर दिल्ली रवाना, योगी बौखला...

CM भुपेश एक बार फिर दिल्ली रवाना, योगी बौखला गए हैं, योगी के राज में महंत आत्महत्या कर रहे हैं – CM भुपेश

-

रायपुर / सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर दिल्ली रवाना हुए हैं।
कल बनारस के किसान रैली में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल।


रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा की कल बनारस में प्रियंका जी कि रैली में शामिल होने जा रहा हूं। बनारस में भोलेनाथ और अन्नपूर्णा माता के दर्शन भी होंगे।

देशभर में कोयले की कमी और छग की में कोयले आपूर्ति पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि लगातार अधिकारी उसमें नजर रखे हुए हैं छत्तीसगढ़ की स्थिति पर अधिकारी नजर बनाए हुए है।
आपूर्ति की कमी ना हो इसकी यथासंभव कोशिश की जा रही है।

कवर्धा मामले में बीजेपी के न्यायीक जांच पर सीएम ने कहा जो गलत है, दोषी है, उसपर कार्रवाई होगी। नेता प्रतिपक्ष उनका नाम पुलिस को दे दें, जांच के बाद दोषी पाए जाते है तो कार्रवाई होगी।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार कहा तीर सही निशाने पर लगी हैं योगी आदित्यनाथ जी बौखला गए हैं योगी के राज में महंत आत्महत्या कर रहे हैं उसके क्षेत्र में पूर्वांचल में एक व्यवसाई की हत्या हो जाती है उसके बारे में कुछ नहीं कहते हैं कवर्धा के मामले में लगातार हम लोग निगाह रखे हुए हैं
वहां शांति है जो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे उसे उठाया जा रहे हैं।

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!