कवर्धा / संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में पोंडी चौकी प्रभारी मानसिंह, हाथों से पैसा गिनते वीडियो वायरल।
बता दे कि पोंडी चौकी प्रभारी मानसिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है इस बार सोशल मीडिया में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो अपने हाथों से नोटो का बंडल गिनते नजर आ रहे है जिसमे उनकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है।
एक ओर पुलिस विभाग लोगो से आपसी संबंध बनाने के लिए लोगो से दूरियों को पाटने का काम कर रही है लेकिन चौकी प्रभारी की ऐसे करतूतों से लोग बोल रहे है की पोंडी पुलिस से सामना न हो। वीडियो क्लिप में व्यक्ति सामने से वीडियो बना है है जिसमें चौकी प्रभारी नोट गिनते नजर आ रहे है और पैसा देने वाला दो हाजर रुपये कम है कहकर बोल रहा है साथ ही बेचारे बच्चे को छोड़ने की बात कर रही है जो और संदिग्ध है जिससे चौकी प्रभारी सुर्खियों में है।
इधर वीडियो क्लिप देखते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जल्द जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने बात कही है।
खैर असल मामला जो भी हो जांच के बाद ही सत्यता सामने आ पाएगी, फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर कुछ साफ साफ कहना गलत होगा।