Advertisement Carousel

नए वैरिएंट पर नई गाईडलाइन जारी, विदेश से आने पर 14 दिन का क्वारंटीन

दिल्ली / दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने रविवार को बाहर ने आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए। भारत सरकार ने 12 देशों के यात्रियों के लिए निर्देश जारी कर कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भारत में भी कोरोना टेस्ट कराना होगा ।

भारत सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भारत में भी कोरोना टेस्ट कराना होगा और नेगेटिव रिपोर्ट लाने वालों को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। वहीं, एक हफ्ते बाद फिर टेस्ट कराना होगा।

जिन देशों के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, उनमें यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, हांगकांग, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, न्यूजीलैंड, इजराइल, जिम्बाबे, बांग्लादेश, मॉरीशस शामिल हैं। नई गाइडलाइन 1 दिसंबर से लागू होंगी।

error: Content is protected !!