Advertisement Carousel

संजय जायसवाल ने कांग्रेस के समस्त पद व सदस्यता से त्याग पत्र दिया

कोरिया / जिले का न्यायपूर्ण बंटवारा नहीं होने पर संजय जायसवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष व निवर्तमान पार्षद ने कांग्रेस के समस्त पद एवं सदस्यता से त्याग दे दिया हैं।

संजय जायसवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष व निवर्तमान पार्षद ने अपने पत्र में लिखा है कि 15 अगस्त 2021 को जब पूरा प्रदेश ध्वजारोहण का जश्न मना रहा था तब प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल द्वारा राजधानी से व विधानसभा अध्यक्ष डॉ० चरणदास महंत के द्वारा कोरिया जिले के कर्म भूमि में जहां से वो स्वयं सांसद जैसे महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित रहे हैं जो कि कोरिया जिले के एक-एक गली कूचे से वाकिफ है। उन्हीं के द्वारा जिले विभाजन की घोषणा कर दी गई। हमें भी यह खबर मीडिया के माध्यम से मिली जिसे सुनकर हम भी खुश हुए कि मनेन्द्रगढ़ वासियों को जो 20 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे थे उनको आज उनका अधिकार दे दिया गया। कुछ दिनों के पश्चात् जिले के विभाजन में तीन हिस्सा नए जिले को और एक हिस्सा हमारे कोरिया जिले को देने की जानकारी हुई जिससे मुख्यालय के समस्त राजनीतिक दल के मुखिया एवं सदस्यगण व्यापारीगण व आम जनता के द्वारा कोरिया बचाव मंच का गठन करते हुए अपने हित की लड़ाई को लड़ने के लिए गांधी मय तरीके से लगातार 62 दिन धरना प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात् अपने हित की बातों को (रायपुर) प्रदेश के मुखिया के निवास में जाकर कोरिया बचाव मंच ने रखा जिससे अवगत होते हुए भूपेश बघेल जी के द्वारा धरना प्रदर्शन को तत्काल समाप्त करने की अपील की गई। जिसको सुनते हुए कोरिया बचाव मंच के द्वारा तत्काल दूसरे दिन अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। कुछ दिनों के बाद छ०ग० राजपत्र में प्रकाशित यह जानकारी मिली कि कोरिया जिले के विभाजन में कोरिया जिला वासियों के साथ अन्याय किया गया एवं खड़गवां ब्लाक को एम०सी०बी० जिले में शामिल कर दिया गया है। इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय के समस्त राजनीतिक दलों के मुखिया पदाधि कारीगण, व्यापारीगण एवं आम जनता ने मिल कर मानस भवन में बैठक करते हुए सभी ने स्वतंत्र होकर यह प्रण लिया कि जब तक हमारे जिले के साथ न्यायपूर्ण बंटवारा नहीं किया जाता तब तक हमारे द्वारा नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया जावेगा। आज दिनांक (01.12.2021 को लोकतंत्र की रक्षा करने वालों के हाथों से लोकतंत्र की हत्या को देखकर मेरे हृदय में शब्दों से न बया कर पाने वाला आधात पहुंचा है। जब तक जिले का न्यायपूर्ण बंटवारा नहीं हो जाता तब तक में कांग्रेस के समस्त पद एवं सदस्यता से त्याग करता हूं।

error: Content is protected !!