Advertisement Carousel

केंद्र सरकार के द्वारा की गई 45 प्रतिशत खाद कटौती पर मौन क्यों है भाजपा के सांसद

राज्य सरकार पर झूठे आरोप लगाकर भाजपा मोदी सरकार के किसान विरोधी चरित्र पर पर्दा नहीं कर सकती

रायपुर/ खाद किल्लत पर राजनीति कर रहे भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार राज्य सरकार के द्वारा रवि फसल के लिए मांगी गई 7लाख 50हजार मीट्रिक टन सभी प्रकार के उर्वरको में 45 प्रतिशत कटौती कर मात्र 3लाख 20हजार मिट्रिक टन खाद की आपूर्ति की है जो मांग के आधे से भी कम है। छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद की किल्लत पर राजनीति कर रहे भाजपा के सांसदों को बताना चाहिए मोदी सरकार के द्वारा जो खाद में 45 प्रतिशत की कटौती की गई है उसे दिलाने अब तक क्या किया गया है? पूर्व में मोदी सरकार के बजट में उर्वरको में सब्सिडी के लिए 1लाख 40हजार करोड़ का प्रावधान किया गया था जिसमें अब कटौती कर एक लाख 5 हजार करोड़ कर दिया गया है जिसका खामियाजा अब किसानों को उर्वरक की कमी से जूझना पड़ रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं के चलते छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी करना लाभकारी हुआ है राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान के अलावा गन्ना मक्का कोदो कुटकी रागी दलहन तिलहन फलदार वृक्ष और सब्जी लगाने वाले किसानों को भी 10हजार रु का प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है जिसके चलते छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल लगाने वाले किसानों की संख्या और रकबा में बढ़ोतरी हुई है और रवि फसल भी राज्य में लगभग 25लाख हेक्टेयर पैदावार की जा रही है खरीफ फसल के लिए 11 लाख मैट्रिक टन से अधिक खाद की मांग की गई थी जिसमें कटौती कर 5 लाख मैट्रिक टन के आसपास खाद की आपूर्ति की गई थी रवि फसल के लिए 7लाख50 हजार मीट्रिक टन खाद मांगा गया जिसमें कटौती कर 3लाख20हज़ार मीट्रिक टन खाद दिया गया है ऐसे में भाजपा के नेता बताएं कि किसान फसल लगाने रसायनिक खाद कहां से लाएंगे?

  

error: Content is protected !!