कोरिया / बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कोरिया जिले में कलेक्टर कुलदीप शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में चलाये जा रहे 40 डेस प्रोग्राम के समापन दिवस आज हायर सेकेंडरी स्कूल तरगवां व हाईस्कूल छिंदिया में बारहवीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग सम्प्पन हुई । काउंसलिंग में तरगवां स्कूल के हायर सेकेंडरी के कुल 52 विद्यार्थी जिसमे साइंस के 40, आर्ट्स के 6 व कॉमर्स के 6 विद्यार्थी सम्मिलित हुवे वहीं हाईस्कूल में दसवीं के 59 विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई। हाईस्कूल छिंदिया में काउंसलिंग के दौरा कुल 29 विद्यार्थी उपस्थित थे । काउंसलिंग के दौरान जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण यू के जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के दौरान तनावमुक्त होकर परीक्षा कैसे दे, परीक्षा की तैयारी कैसे करें, परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन कैसे किया जाए, उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए तैयारी कैसी हो, उत्तरपुस्तिकाओं में लिखते समय क्या सावधानियां बरती जाए साथ ही कोविड निर्देशों का पालन करते हुवे समय पर परीक्षा कक्ष में उपस्थित होने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिए गए । इस दौरान विद्यार्थियों के मन मे उत्पन्न सवालों का जवाब भी दिया गया । दोनों विद्यालयों में परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही परीक्षा कक्ष में रोशनी, पंखे, एवं शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस दौरान दोनों विद्यालयों के प्राचार्य सहित विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।
हायर सेकेन्डरी स्कूल तरगवां एवं हाईस्कूल छिंदिया में काउंसलिंग सम्पन्न, परीक्षार्थियों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स दिए गए
