Advertisement Carousel

कोयला खदान धंसी – 50 से ज्यादा के फंसने की आशंका, अब नहीं मिला कोई मजदूर;

झारखंड के धनबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में BCCL की बंद माइंस में अवैध खनन के कारण खदान धंस गई। उसके ऊपर की लगभग 60 फीट कच्ची सड़क भी धंस गई। इसमें 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका थी, लेकिन देर शाम रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन कर लोगों के फंसने की आशंका को खारिज कर दिया।

रेस्क्यू सुपरिटेंडेंट आरएल मुखोपाध्याय ने बताया, ‘6 लोगों की टीम ने लगभग 45 मिनट तक रेस्क्यू अभियान चलाया। जिस इलाके में लोगों के फंसे होने की आशंका थी वहां के आसपास के इलाके को टीम ने पूरी तरह सर्च किया। कहीं कोई नहीं मिला। अब जो इलाका बचा है, उसमें सिर्फ पानी है। ऐसे में संभावना है कि खदान के अंदर कोई नहीं फंसा है। इसकी रिपोर्ट बड़े अफसरों को दे दी गई है, आगे का निर्णय वह करेंगे।’

बता दें कि दोपहर में हादसे के बाद खबर आई थी कि खदान में 50 से ज्यादा लोग फंसे हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले हैं। इसके करीब 10 घंटे बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। रेस्क्यू के लिए 6-6 लोगों की दो टीमें बनाई गई थीं. गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक 60 फीट सड़क धंस गई। लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, माइन में करीब 125 से अधिक लोग मौजूद थे। इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों के मुताबिक, एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है। यह माइन पिछले छह साल से बंद है।

error: Content is protected !!