रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूमरतराई देवपुरी स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में एक लिफ्ट फिट करने वाले मैकेनिक की व्यापारी के पुत्रों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मैकेनिक बेटा भी व्यापारी पुत्रों की पिटाई से घायल बताया जा रहा है।
लिफ्ट मैकेनिक मनोज भालाधरे मेश्राम की हत्या के बाद आरोपित पिता-पुत्र, भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के पुत्र किशोर की गाड़ी से फरार हुए। गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। गाड़ी नंबर के आधार पर भोजवानी के पुत्र का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। राजनांदगांव से गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए छत्तीसगढ़ के कई शहरों के साथ दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की गई है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये शव लेकर एसपी कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे थे। जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी वहां पहुंचे। इन्होंने आहत परिजनों को समझाकर शांत किया।गुढ़ियारी निवासी लिफ्ट मैकेनिक मनोज भालाधरे लिफ्ट लगाने का काम करते थे। सोमवार की रात वो अपने बेटे कुणाल के साथ डुमरतराई स्थित दवा बाजार में दिलीप डुम्बानी की दुकान में लगी लिफ्ट की जांच करने गए थे। लिफ्ट में आवाज आने की शिकायत थी। लिफ्ट की जांच कर रहे थे कि दवा दुकान संचालक दिलीप का छोटा लड़का वहां पहुंचा। वहां वह लिफ्ट में पंखा और लाइट लगाने की बात कहकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि दिलीप और उसके बेटे ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। मनोज बेहोश होकर गिर गया। दिलीप व उसके बेटे ने ड्राइवर की सहायता से मनोज को निजी अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मैकेनिक के बेटे कुणाल को बंधक बनाकर उसकी पिटाई करते रहे। ड्राइवर ने जब फोन कर मनोज के मरने की सूचना दी तो आरोपित कुणाल को छोड़कर फरार हो गए। इससे पहले उसके गले से चांदी की चेन लूट ली गई थी। मृतक के पुत्र कुणाल के बयान के आधार पर आरोपित दिलीप रहेजा और उसके दोनों पुत्र प्रेम और दीप सहित नौकर के विरुद्ध लूट, हत्या के प्रयास और अपहरण का अतिरिक्त अपराध दर्ज किया गया है।
