Advertisement Carousel

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे

नारायणपुर / पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, जहां तीन नक्सलियों को डीआरजी बल नारायणपुर ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों में बुकिंगतोर में हुए बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी शामिल हैं जिसमें बम ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हुए थे।

आपको बता दे कि जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन एवं नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी, टीम नक्सल गस्त सर्चिंग करते हुए बेचा से हितुलवाड़ की ओर आगे बढ़ रही थी कि हितुलवाड़ के जंगल में कुछ व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी डीआरजी बल द्वारा घेराबंदी कर कुछ लोगों को पकड़ा वही पूछताछ करने पर तीनों ने खुद को नक्सली बताते हुए नक्सल घटनाओं को अंजाम देने की बात कही। दो नक्सली मनीराम दर्रो एवं रामधर कोर्राम ने दिनांक 233 2021 को कड़ेनार कैंप एवं कन्हारगांव के मध्य ग्राम बुकिंगतोर पुलिया के पास हुए आईडी ब्लास्ट में शामिल होना स्वीकार किया दोनों घटना दिनांक को पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के नियत से घटनास्थल पर कई आईडी लगा कर रखे थे जिसमें एक आईडी ब्लास्ट कर पुलिस बस को उड़ाया गया था एवं शेष आईडी ब्लास्ट नहीं हो पाया था। अगले दिन घटना स्थल से पुलिस पार्टी के जाने के बाद दोनों आरोपियों ने घटनास्थल के पास से आईडी को निकाल कर हीतूलवाड़ के जंगल में छुपाया था।

पुलिस पार्टी दोनों आरोपियों के साथ ग्राम हितुलवाड़ के जंगल में जाकर आरोपियों की निशानदेही पर एक नग कुकर आईडी बम 5 किलोग्राम, एक डेटोनेटर, लाल काले कलर का बिजली वायर लगभग 5 मीटर बरामद कर जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायाधीश एन आई ए एक्ट कोंडागांव के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!