Advertisement Carousel

DKS अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर के एचओडी छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार

रायपुर के डीकेएस अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर और डायलिसिस विभाग के एचओडी को छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार डॉ. का नाम विकास सिंह बताया जा रहा है।

स्टाफ नर्स ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर डॉक्टर के खिलाफ गोलबाजार थाने में शिकायत की थी। मिली जानाकारी के मुताबिक, अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ नौकरी के इंटरव्यू से अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। नर्स ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने बात नहीं मानने पर टर्मिनेट कर नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा था। डॉक्टर ने दबाव पूर्वक अश्लील बातचीत की। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ से गर्लफ्रेंड बनने से लेकर तमाम अश्लील बात करने लगा। जिसके बाद नर्स ने मामले की शिकायत गोलबाजार थाना पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!