Advertisement Carousel

मंदिर से शिवलिंग की चोरी, शिकायत पर ढूंढ़ने निकली पुलिस

जशपुर / ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को लेकर देशभर में चर्चा चल रही है और इधर जशपुर में शिवलिंग की चोरी हो गई। जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल खुड़िया रानी के मुख्य द्वार पर विराजे शिवमंदिर से शिवलिंग की चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, शिवलिंग चोरी की घटना 22 मई की रात की बताई जा रही है। इस मंदिर में बैगा पूजा करते हैं जो घर में छूत के कारण बीते कुछ दिनों से मन्दिर नहीं आ रहे थे। शिवलिंग के चोरी हो जाने की सूचना गांव के उपसरपंच देवलाल यादव ने पुलिस को दी। सन्ना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ धारा 380 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज कर शिवलिंग की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!