रायपुर जांजगीर चाम्पा / छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ जिला जांजगीर चाम्पा में पदस्थ जिला विपणन अधिकारी के द्वारा शासन के द्वारा खरीदे गए धान की कस्टम मिलिंग में भारी हेर फेर किया जा रहा है।
मिलर्स के द्वारा कस्टम मिलिंग के तहत भारतीय खाद्य निगम में चाँवल जमा करने हेतु धान का उठाव किया गया था। राज्य शासन के द्वारा पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के तहत नागरिक आपूर्ति निगम में चाँवल की आवश्यकता अधिक होने पर भारतीय खाद्य निगम के टारगेट से कुछ मात्रा नागरिक आपूर्ति निगम में हस्तान्तरित करने का आदेश दिया गया है।
FCI के तहत सामान्य चाँवल अर्थात बिना फोर्टिफिएड चाँवल की मात्रा ही केवल हस्तांतरित होनी थी, नियमतः जितने भी मिलर्स का FCI में सामान्य चाँवल जाना शेष था उन सभी मिलर्स का लक्ष्य के अनुपात के से परिवर्तन करना था। किन्तु जिला विपणन अधिकारी जांजगीर चाम्पा सुनील सिंह राजपूत के द्वारा कुछ मिलर्स को लाभ पहुंचाने के लिए जिनका FCI में सामान्य चाँवल जाना शेष था उनका फोर्टिफिएड राइस में परिवर्तन कर, जिनका FCI में फोर्टिफिएड चाँवल जाना था उनका सामान्य में परिवर्तन कर नागरिक आपूर्ति निगम के लिए परिवर्तन कर दिया। इस कृत्य के लिए भारी आर्थिक लेनदेन की भी सूचना प्राप्त हुई है। फोर्टिफिएड चाँवल तैयार करना सामान्य चाँवल की तुलना में अत्यधिक मुश्किल और खर्चीला कार्य है, किन्तु जिला विपणन अधिकारी के द्वारा निजी लाभ के कारण, कुछ मिलर्स को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे मिलर्स का नुकसान कर दिया जा रहा है। पीड़ित मिलरों की जानकारी दिये बिना उनके चाँवल की केटेगरी को बदलना कस्टम मिलिंग के नियमो का सरासर उल्लंघन है।
पीड़ित मिलर्स अभी इस मामले में ठगा अनुभव कर रहे है और फोर्टिफिएड चाँवल बनाने की तकलीफ से भयभीत हो गये है। इस मामले में वे न्यायायिक कार्यवाही हेतु माननीय जिलाध्यक्ष महोदय से जिला विपणन अधिकारी के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करने वाले है।
