रायपुर / बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु अपेक्स ग्रुप की प्रस्तुति विश्व सिंधी सेवा संगम एवं लायंस क्लब के तत्वधान में इवेंट मैनेजर अनिल जयसिंघानी द्वारा ‘यंग अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम 13 नवम्बर को बाल दिवस की पूर्व संध्या पर क्वींस क्लब’ में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुम्बई से मन की आवाज प्रतिज्ञा सीजन 2 के बाल कलाकार धुविन संघवी जो कि इस कार्यक्रम में गर्व का किरदार निभाते हैं उन्होने शिरकत की। इस कार्यक्रम में बच्चों के प्रोत्सहन के साथ-साथ उनके मनोरंजन हेतु डॉस, सिंगिंग एवं लाइव बैंड का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें चिनमय लाइव बैंड, धीरज शर्मा- – – सिंगिंग एवं शुभम सर ने डांस की प्रस्तुतियां दी।
इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में बिरगांव के महापौर नंद लाल देवांगन, एम.आई. सी. सदस्य एवं पार्षद अजीत कुकरेजा, पुरूषोत्तम पाण्डे, समाज सेवी कुबेर राठी जी. वी. आई.पी सिटी के एम. डी. राकेश पाण्डे जी उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम के स्पांसर थे अपेक्स ग्रुप, ट्वकल किड्स वियर, बी. जी. आर रियल स्टेट, कलिंगा यूनिवरसिटी, विमल वाटिका प्रतीक फोटो स्टुडियो, प्रत्यय पी. आर. मैट्स यूनिवरसिटी, होटल दिलबाग. एल. जी.. सतगुरु टेण्ट हाऊस, तनु मेडिकोज, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, वीर छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल, माउन्टेन ब्रिज, क्वींस क्लब, ग्रैण्ड ब्रॉडबैंड आदि इस कार्यक्रम के सहयोगी थे सर्वश्री संतोष बच्छानी, सूरज ठाकुर श्रीमती किरण ठाकुर, रजन नत्थानी, मुकेश शाह, सरदार दलजीत सिंह इस कार्यक्रम के संयोजक नरेश पंजवानी थे एवं कार्यक्रम को आयोजित अनिल जोतसिंघानी ने किया।