00 जनपद के ग्राम पंचायत सिंघत में विशेष संरक्षित जनजातियों समूहों (बैगा) का जनजागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर / विशेष संरक्षित बैगा जन जाति के समूहों का स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर जिले के खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत सिंघत में लगाया गया।
रायपुर के जाने माने मधुमेह चिकित्सक गुड विल हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर डॉ सत्यजीत साहू के साथ (PURE) प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स ग्रुप की टीम द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जिले में वर्षो से निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो का उनके बीच जा कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा कर उन जनजाति समूह के लोगो का इलाज के साथ विशेष जनजातियों में फैली स्वास्थ्य के प्रति नकारात्मकता,भ्रांतियो को दूर करने के साथ उनका निःशुल्क इलाज कर शिविर के माध्यम से दूर करने का प्रयास कर रही हैं।
डॉ० साहू के साथ इस संस्था की टीम के द्वारा इससे पहले भी खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत बहालपुर में कैम्प लगा कर वह निवासरत पांडो जनजाति के समुहों के लोगो का स्वास्थ्य शिविर लगा कर उनका निःशुल्क इलाज कर दवाइयां वितरित किया गया था। डॉ० साहू द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कई प्रकार की बीमारियों से बचाव का महत्वपूर्ण तरीका है। कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर देती है। इसी तरतम्भ में एक बार पुनः डॉ० साहू की संस्था द्वारा जिले में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दस्तक दी सभी ग्रामीण जनों से डॉ० सत्यजीत साहू की (प्योर) की टीम के द्वारा लगाए जा रहे विशेष संरक्षित जन जाति (बैगा) इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं (प्योर) संस्था के प्रमुख डॉ०साहू ने बताया कि संस्था का शिविर के माध्यम से लक्ष्य ये है कि स्वास्थ्य के प्रति फैली इन जनजातियों में स्वास्थ्य के प्रति भ्रांतियों को दूर किया जा सके एवं उनका निःशुल्क इलाज करवा कर स्वास्थ्य लाभ ले सके।
इस शिविर के दौरान डॉ० साहू द्वारा इसके पूर्व में ग्राम पंचायत बहालपुर में संस्था द्वारा लगाए गए पांडो जनजाति के लोगो के बीच जा कर उनसे बात किये एवं स्वास्थ्य शिविर में दी गई दवाइयो से उनके स्वास्थ्य में कोई असर पड़ा या नही ये सब पूछा गया। साथ ही उन्हें अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने खान-पान के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
लगातार डॉ० साहू की (प्योर) संस्था की टीम इन विशेष संरक्षित जनजाति समूह के उनकी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों का उनके बीच उनकी गाँव मे पहुच कर उनकी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में पहल किया जा रहा है।
डॉ० साहू जी ने बताया कि ग्राम में निवासरत बैगा जनजातीय लोगों में स्वास्थ्य शिविर के प्रति जनजातीय समूहों के लोगो मे ग्रामीणजनों में उत्साह देखने को मिला।
(PURE) प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स संस्था की टीम द्वारा इस विशेष बैगा संरक्षित जनजाति स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का शुभारंभ केंद्रीय श्रम पदाधिकारी रामअवतार अलगमकर के उपस्तिथि में प्रारम्भ किया गया।
शिविर में सिंघत ग्राम पंचायत में प्रदीप प्रधान के मार्गदर्शन में सरपंच राम नारायण जी के साथ उप सरपंच श्री शिवचंद्र जी उपस्थिति रही। स्वास्थ्य शिविर के के दौरान क्षेत्र के विधायक डॉ० विनय जायसवाल एवं उनके साथ नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल भी शामिल हुई। दोनो जनप्रतिनिधियों ने डॉ० साहू के संस्था द्वारा किये जा रहे बैगा विशेष संरक्षित स्वास्थ्य शिविर के समूहों का इलाज किया जा रहा है वो प्रसंशा किये। शिविर सिंघत ग्राम में सरगुजा संभाग के कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार यादव के साथ सोयब, बलदेव दास साथ ही अशोक पटेल भी सहभागी रहे।शिविर में आरयू संस्था के अध्यक्ष सुनील शर्मा संस्था के सचिव संतोष ठाकुर भी उपस्थित थे।