आरोपियों के साथ कांग्रेस नेताओं का ये रिश्ता क्या कहलाता है: विजय झा, वरिष्ठ नेता, आप
मोहन मरकाम और कवासी लखमा की आरोपी के साथ फोटो वायरल, दोनों नेता तत्काल दें इस्तीफा: विजय झा, वरिष्ठ नेता, आप
कांग्रेस के बड़े नेताओं के इशारों पर हो रहा शराब घोटाला, लखमा और मरकाम की संलिप्तता: विजय झा, वरिष्ठ नेता, आप
रायपुर / नारायणपुर जिले के बखरूपारा में पकड़ाई लगभग 45 लाख रूपए की पकड़ाई अवैध शराब मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी की फोटो कांग्रेस के पीसीसी चीफ और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय झा ने भूपेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। झा ने कहा, आखिरकार आरोपियों के साथ कांग्रेस नेताओं का ये रिश्ता क्या कहलाता है।
झा ने कहा, आम आमदी पार्टी पहले से कहती आ रही है कि पूरा का पूरा शराब घोटाला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य कई बड़े नेताओं के संरक्षण में हो रहा था। लेकिन अब भूपेश सरकार इसे मनाने से इनकार कर रही थी, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं के साथ आरोपियों की फोटो सामने आने से क्या अभी भी भूपेश बघेल इसे झुठला पाएंगे।
विजय झा ने कहा, शराब घोटाले को लेकर रायुपर में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मंत्रियों की संलिप्तता का आरोप लगाया था। जो आज सिद्ध हो गया, क्योंकि नारायणपुर में गिरफ्तार आरोपी की फोटो मंत्री कवासी लखमा और मोहन मरकाम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी दोनों नेताओं के आदमी हैं।
झा ने कहा, आम आदमी पार्टी मोहन मरकाम और कवासी लखमा से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करती है। आरोपी कांग्रेस नेता के आदमी हैं और उन्हीं के इशारे पर प्रदेश में शराब घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा, प्रदेश की महिलाओं को शराबबंदी का वचन देने वाले आज स्वयं अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। वायरल फोटो से एकदम स्पष्ट हो गया है, इसलिए दोनों नेता तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें। अन्यथा शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और जंगी प्रदर्शन करेगी।