Tuesday, April 22, 2025
Uncategorized भाजपा की साख बची रहे उसमें वह लगे हुए...

भाजपा की साख बची रहे उसमें वह लगे हुए हैं – CM भूपेश बघेल

-

रायपुर / दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर रायपुर पहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

कल आप नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे वहां क्या चर्चा हुई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” कल नीति आयोग की बैठक थी और मुख्य रूप से बैठक में छत्तीसगढ़ से संबंधित जो मुद्दे हैं उसे उठाया गया। सेंट्रल एक्साइज का जो पैसा है वह हमें मिलना चाहिए था 2600 करोड़ से कम मिला है उसे देने के बात है खाद विभाग में भी हमारे 1000 करोड़ के आसपास पैसे हैं उसे देने की मांग मैंने की। यदि भारत 2047 में विकसित राष्ट्र हमको बनाना है तो सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि जाति जनगणना होना चाहिए आर्थिक सर्वेक्षण होना चाहिए। 2021 मैं इसे शुरू कर देना था जो आज तक नहीं हुआ है इसे तत्काल शुरू किया जाना चाहिए ताकि एक विकसित राष्ट्र बनना है तो देश के विभिन्न प्रदेश के विभिन्न वर्ग के लोग जो पीछे रह गए हैं उनके लिए हमें काम करने हैं। स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार उनके आय में वृद्धि करने के लिए उसको मैंने उठाया साथ ही जो संघीय व्यवस्था है उसमें राज्य के अधिकारों के आत्म सुरक्षित रखना होगा क्योंकि संघीय व्यवस्था में राज्य के अधिकारों का लगातार हनन होता है तो निश्चित रूप से उससे प्रजातंत्र कमजोर पड़ेगा राज्य कमजोर होंगे तो यह व्यवस्था कमजोर होने की संभावना है राज्य के अधिकारों को कटौती ना किया जाए। फिर पुरानी जो बातें हैं कोयले में जो पेनल्टी का पैसा 4170 करोड रुपए भारत सरकार के पास है उसे देने की मांग की उसी प्रकार से बहुत सारी बातें हैं जो रखना होता है उसे मैंने रखा है।

जीएसटी के बारे में यह बार-बार बात होती है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” जीएसटी के मामले में यही कहा कि हम उत्पादक राज्य हैं और हमें इसमें नुकसान हो रहा है हर साल 5000-6000 करोड़ रुपए का नुकसान हो जाता है इस पर फिर से उन्हें विचार किया जाना चाहिए और आगे इसको बढ़ाया जाना चाहिए।”

दिल्ली में आज जो खिलाड़ी प्रोटेस्ट कर रहे थे उन्हें पुलिस द्वारा हटाया गया और जो तस्वीर सामने आई है उसको आप किस तरह देखते हैं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “केंद्र सरकार जो कहती है उसका उल्टा वह करते हैं कहते हैं 15 लाख रुपए देंगे कहा था तो नोटबंदी कर कर सबके जेब से पैसा निकालकर बैंक में डलवा दिए और उनके मित्र लेकर फरार हो गए। दूसरी बात यह है कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात उन्होंने कही थी खर्चा दुगना हो गया। गैस सिलेंडर उज्जवला योजना घर-घर में पहुंचेंगे स्थिति यह है कि पहले देश के चूल्हे में जो लकड़ी कंडे से जलता था धुंए से आंसू आते थे ग्रहणी के अब महंगाई के कारण आंसू आने लगे हैं। रोजगार 2 करोड़ लोगों का हर साल देने की बात की थी अब वह साल भर में 60 हज़ार – 70 हज़ार नहीं दे पा रहे हैं यह स्थिति है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते थे आज ना बेटी सुरक्षित है और वह बेटियां खासकर जिन्होंने विदेश की धरती में जाकर हिंदुस्तान के झंडे को फहराया और हमारे देश के लिए मेडल जीत के लाया जिन पर हमें गर्व है उन बेटियों को घसीट घसीट कर जेल के अंदर घुसा जा रहा है जो कि बेहद निंदनीय है जिसके खिलाफ पास्को एक्ट है वह खुले में घूम रहा है और जिन्होंने आवेदन दिया उसको जेल में डाला जा रहा है यह अंधेर नगरी चौपट राजा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद का उद्घाटन किया है और आरजेडी के एक नेता ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “वह फोटो आरजेडी के नेता क्यों डाले हैं इसके बारे में तो वही बताएंगे। लेकिन विपक्ष ने यदि मांग की थी की राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जाए इस मांग को मानते तो प्रधानमंत्री का कद बड़ा होता उसे घटता नहीं। लेकिन जिस प्रकार से सत्ता हस्तांतरण का सिंगोल के बारे में जो व्यक्ति जिंदगी भर संगठन और जिंदगी भर पंडित नेहरू का विरोध कर रहे थे आज उन्हीं का सहारा लेकर अपना बचाव करना पड़ रहा है। इससे ज्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है वैचारिक रूप से नेहरू जी का लगातार विरोध कर रहे थे आज सारे लोग टीवी में आप देख लीजिए सब नेहरू ने जो सिंगोल दिया था उसके बारे में बताया जा रहा है लेकिन उस समय तो ब्रिटिश जा रहे थे और देशवासियों के हाथों सत्ता का हस्तांतरण हुआ था आज कौन सा सत्ता का हस्तांतरण हो रहा है। क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है। सत्ता हस्तांतरण किसका क्या लोकतंत्र से राजतंत्र की ओर जा रहे हैं किसका हस्तांतरण हुआ है किसका प्रतीक है यह सत्ता हस्तांतरण यह किसका है यह देश के सामने एक बड़ा सवाल है।

नीति आयोग की बैठक में 11 मुख्यमंत्री अनुपस्थित थे इसको किस रूप में लेते हैं?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “इसका मतलब यह है कि आप पर लोगों का विश्वास उठते जा रहा है सबसे बड़ी बात यह है आपका रवैया उचित नहीं है इसके कारण लोगों ने विरोध किया।”

बस्तर मिशन पर गई है भाजपा ओम माथुर जी बस्तर दौरे पर हैं?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “शायद वह सड़क मार्ग से दौरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है अब बुजुर्ग व्यक्ति को आप ऐसे दौड़ाएंगे तो कैसे होगा पुरंदेश्वरी देवी जी चली गई जामवाल जी थक गए अब एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाए हैं यह तो भारतीय जनता पार्टी साडे 4 साल में घर से नहीं निकली आपस में उलझे रहे ओम माथुर जी को ही कमान संभालनी पड़ रही है।”

बीजेपी ने 65 प्लस के सवाल पर कहा कि संगठन को मजबूत करना होगा आगे देखते जाइए आपको पता चल जाएगा?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “वह तो अपने लोगों को संगठित करके कैसे भारतीय जनता पार्टी की साख बची रहे उसमें वह लगे हुए हैं।”

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!