Advertisement Carousel

अचानक बदले मौसम ने कई जगहों पर मचायी तबाही, स्कूल में वज्रपात से छात्र की हुई मौत

सूरजपुर । प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने कई जगहों पर तबाही मचायी है। आकाशीय बिजली गिरने से जहां कई बच्चे घायल हो गये, तो वहीं मवेशी की भी मौत हो गयी है। सूरजपुर में बड़ा हादसा हुआ, जहां स्कूल में वज्रपात हो गया। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गयी, वहीं चार बच्चे घायल हो गया। वहीं एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी घायल हो गयी।

घटना बिहारपुर के रेडियापारा प्राथमिक स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त की है, जब स्कूल में मध्याह्ना भोजन चल रहा था। इसी दौरान से अचानक से तेज बिजली चमकने लगी। जब तक बच्चे कुछ समझ पाते, तब तक तेज आवाज के साथ वज्रपात हो गया। घटना में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी, वहीं चार बच्चे घायल हो गये। एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी घायल हो गयी है। सभी को अस्पताल लाया गया है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में जारी है।

error: Content is protected !!