कोरबा : कांग्रेस नेता सह ठेकेदार एवं श्री राम दरबार समिति,कोरबा के अध्यक्ष लायन जयप्रकाश अग्रवाल के यहां ईडी ने छापा मारा है। डीडीएम रोड स्थित उनके निवास पर शुक्रवार को सुबह से सीआरपीएफ के जवानों का पहरा है और भीतर ED के अधिकारी छानबीन कर रहे हैं। लायन जेपी अग्रवाल के घर ED का छापा की खबर से शहर में खलबली मची हुई है। टीम आज सुबह डीडीएम रोड स्थित उनके निवास पर पहुंची और छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जे पी अग्रवाल का बेटा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में और डीएमएफ घोटाले में नाम शामिल था। जिसके पुख्ता इनपुट मिलने के बाद आज ED की 9 सदस्यो की टीम ने दबिश दी है।वही राजकुमार अग्रवाल पूर्व राजस्व मंत्री के खास में शामिल है।