गरियाबंद।गांजा तस्कारों पर नकेल कंसने के लिए गरियाबंद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी बीच गांजा तस्करी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जहां बस पर सवार होकर यूपी की तीन महिलाओं के द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही थी जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा और सलाखों के पीछे भेज दिया।
पूरा मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना इलाके का है। जहां मैनपुर पुलिस सड़क किनारे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक यात्री बस की चेकिंग पुलिस के द्वारा की गई जिसमें तीन महिलाओं के पास से 30 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया। महिलाओं द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए यात्री बस की आड़ में यात्री बनकर गांजा की तस्करी की जा रही थी।
लेकिन तस्कर महिलाएं अपने मनसूबों पर कामयाब हो पाते उससे पहले पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। जिसके पास से जब्त गांजे की कीमत लगभग 3 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने उन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। तीनों महिलाएं उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की रहने वाले बताये जा रहे हैं। गौरतलब हो कि गरियाबंद पुलिस की ओर से लगातार चार दिनों में गांजा तस्करी को लेकर तीसरी बड़ी कार्यवाही की गई है।