Advertisement Carousel

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द,सामने आई ये वजह

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्‍तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ दौरा कैंसिल हो गया है। शाह कल यहां कबीरधाम जिला में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। शाह का दौरा रद्द होने की सूचना दिल्‍ली से राज्‍य पुलिस मुख्‍यालय को भेजी गई है। इसके आधार पर पीएचक्‍यू ने रायपुर एसएसपी और कबीरधाम एसपी को इसकी सूचना जारी की है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह कल कवर्धा दौरा रद्द होने को लेकर पीएचक्‍यू की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि शाह का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। बता दें कि शाह कल सरदार पटेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट करके शाह के कार्यक्रम की जानकारी दी थी। बता दें कि कवर्धा राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आता है। इस सीट से बीजेपी ने सीटिंग एमपी संतोष पांडेय को फिर से टिकट दिया है। पांडेय का मुकाबला प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भूपेश बघेल से है।

गौर करने वाली बात यह है कि नवंबर- दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शाह की पहली सभा राजनांदगांव में हुई थी। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की कुल 8 सीटे हैं। इनमें कबीरधाम जिला में कवर्धा और पंडरिया 2 सीटें हैं। इन दोनों पर बीजेपी का कब्‍जा है। वहीं, राजनांदगांव सीट भी बीजेपी के पास है। बाकी 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। इसके बावजूद सभी आठ सीटों को मिलाकर बीजेपी का वोट कांग्रेस से ज्‍यादा है।

8 अप्रैल को पीएम का बस्‍तर दौरा…

शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही दौरा का कार्यक्रम बन रहा है। मोदी का 8 अप्रैल को बस्‍तर दौरा प्रस्‍तावित है। बस्‍तर संसदीय सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है। वहां 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, राजनांदगांव में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। राजनांदगांव सहित दूसरे चरण में शामिल राज्‍य की बाकी दोनों सीटों कांकेर और महासमुंद में नामांकन जमा करने की समय सीमा समाप्‍त हो चुकी है। आज वहां नामांकन पत्रों की जांच हो रही है।

error: Content is protected !!