Advertisement Carousel

डिप्टी रेंजर की ग्रामीणों ने लात घूंसों से की पिटाई, फिर मारते मारते थाने लेकर पहुंचे, जानें पूरा मामला…

लोरमी  :  विवादित डिप्टी रेंजर की ग्रामीणों ने घेरकर पिटाई कर दी। यही नहीं पिटाई के बाद डिप्टी रेंजर को पुलिस के हवाले भी कर दिया। मामला खुड़िया वन परीक्षेत्र का है। दरअसल पांच दिन पहले डिप्टी रेंजर ने आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।

इस घटना के बाद से ही ग्रामीण डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे से नाराज चल रहे थे। इसके बाद ग्रामीण मौके की ताक में थे, ऑफिस में डिप्टी रेंजर के मिलते ही ग्रामीणों ने पहले तो उनकी पिटाई की गई और फिर उन्हें मारते हुए खुड़िया पुलिस चौकी लाया गया।

ग्रामीणों का आरोप था कि डिप्टी रेंजर ग्रामीणों को काफी परेशान करता है कुछ दिन पहले उसने एक आदिवासी युवक की भी पिटाई कर दी थी। उन्होंने डिप्टी डेंजर के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की है। डिप्टी रेंजर का लोरमी के सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है

error: Content is protected !!