रायपुर। अभनपुर के ग्राम सातपारा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभनपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया है। अभनपुर पुलिस को 29 मई को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग महिला की हत्या ग्राम सातपारा में कर दी गई है और उसका पति सुबह से फरार है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर शव का पीएम करने हेतु भेजा, पीएम करवाने के बाद पुलिस को उसके पति पर शक हुआ। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी का नाम खोरबहारा बंजारे उम्र 75 वर्ष है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने पति रेवती बाई की फावड़ा मारकर हत्या की है, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी पति ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के लिए रवाना कर दिया है।