Advertisement Carousel

कोयला घोटाला :निलंबित IAS समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी 3 जून तक EOW की रिमांड पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और निलंबित राप्रसे सौम्या चौरसिया को रिमांड पर लेकर EOW पूछताछ कर रही है। वहीं आज निलंबित IAS समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रोडक्शन वारंट में EOW की टीम कोर्ट लेकर आई, पेशी के बाद निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट ने चार दिन के लिए ईओडब्ल्यू को सौंपा है, EOW ने 3 जून तक दोनों की रिमांड ली है। अब चारों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इन चारों के अलावा दोनों महिला अफसरों के भाई भी मौजूद रहेंगे, जिन्हें कुछ दिनों पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!