Monday, April 21, 2025
बड़ी खबर रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी,...

रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, एक साथ 48 ट्रेनें किए रद्द

-

नई दिल्ली : त्योहोरों के सीजन में रेलवे ने फिर एक बार यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल,रेलवे ने 48 ट्रेनों का परिचालन आने वाले कुछ दिनों के लिए रद्द किया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। बताया गया कि शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग समेत कई कार्यों के बीच चल रहे मेघा ब्लॉक के कारण रविवार से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो रहा है। इस वजह से पूर्वांचल और बिहार की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें 6 से 7 अगस्त तक प्रभावित होंगी। इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में 11 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अगर जरूरत होती है तो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। अप-डाउन चार कांवड़ विशंष ट्रेनों की समय सारणी पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में लोगों के लिए बेहतर होगा कि यात्रा से पहले ट्रेनों के संबंध में जानकारी जुटा लें। इसके साथ ही यात्रियों से भी कहा जा रहा है कि वे यात्रा में जाने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 जुलाई से पांच अगस्त तक।

22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 जुलाई से पांच अगस्त तक।

12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस 21 जुलाई से सात अगस्त तक।

15655/56 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस 21 से 31 जुलाई तक।

14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस 22 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15119/20 जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15211/12 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से छह अगस्त तक।

14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से सात अगस्त तक।

12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस 26 जुलाई से चार अगस्त तक।

15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस 26 जुलाई से छह अगस्त तक।

22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस 27 जुलाई से चार अगस्त तक।

15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से चार अगस्त तक।

15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से चार अगस्त तक।

22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस 31 जुलाई से छह अगस्त तक।

14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से छह अगस्त तक।

15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15653/54 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई व दो अगस्त को।

15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक।

13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक।

12203/04 गरीबरथ एक्सप्रेस तीन से छह अगस्त तक।

12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस तीन व चार अगस्त को।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट
वहीं ब्लॉक के दौरान 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को 25 जुलाई से छह अगस्त तक।
14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस को 26 जुलाई से दो अगस्त तक।

14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस को 24 से 31 जुलाई तक।

15531 सहरसा-अमृतसर और 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को 21 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को 23 जुलाई से चार अगस्त तक।

14009/14010 बनमंखी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 21 जुलाई से चार अगस्त तक।

15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस को 24 व 31 जुलाई को।

15530 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस को 25 जुलाई व एक अगस्त को।

15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस को 25 जुलाई व एक अगस्त को बदले रूट से संचालित किया जाएगा।

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!