नई दिल्ली : भारत एक ऐसा देश है जहां लगभग हर महीने कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है। यहां कई धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। जैसे- इस बार आने वाले रक्षाबंधन के त्योहार को ही ले लीजिए। देश में इस बार 19 अगस्त 2024 के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। इसके लिए कई लोग ऑनलाइन खरीदारी भी करते हैं क्योंकि यहां उन्हें कई तरह के डिस्काउंट और कई अच्छी चीजें भी मिल जाती हैं। पर जरा रुकिए क्योंकि रक्षाबंधन की आड़ में जालसाज लोगों को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसलिए आपकी एक छोटी सी गलती भी आप पर भारी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं फ्रॉड से बचने के लिए इस रक्षाबंधन कौन सी गलतियां न करें। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
फ्रॉड से बचना है तो भूलकर न करें ये गलतियां:-
पहली गलती
अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपनी बहन के लिए ऑनलाइन खरीदारी करने वाले हैं तो जरा सावधान रहिए, क्योंकि कई फेक वेबसाइट/एप ऐसी हैं जो आपको ठग सकती हैं। ये दिखने में बिल्कुल असली की तरह दिखती हैं। इसलिए आपको असली-नकली वेबसाइट में अंतर पता होना चाहिए, वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।
दूसरी गलती
वैसे तो लोग कुछ ऐसी एप के जरिए खरीदारी करते हैं जो विश्वसनीय होती हैं, लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं जो देखने में सबसे अलग और काफी सस्ती भी होती हैं। पर यहां ध्यान देना है कि ऐसी चीजों पर जल्दी विश्वास करके कभी ऑर्डर न करें। पहले जांचे-परखे और वेबसाइट सही लगे तो ही ऑर्डर करें और वो भी कैश ऑन डिलिवरी।
तीसरी गलती
आपको बचकर रहना है क्योंकि जालसाज आपको सोशल मीडिया पर, व्हाट्सएप पर या फिर मैसेज द्वारा कई ऐसे लुभावने ऑफर्स भेज सकते हैं जिन्हें देखकर लोग इन पर क्लिक करने की गलती कर देते हैं। ऐसी गलती आप न करें क्योंकि ये फेक लिंक होते हैं और ये आपके मोबाइल को हैक कर सकते हैं और आपको चपत लगाने का काम करते हैं।
चौथी गलती
त्योहार के मौके पर जालसाज ऑफर्स के नाम पर या कैशबैक देने के नाम पर आदि आपको बैंक अधिकारी या ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधिकारी बनकर कॉल कर सकते हैं। आपको ऐसी कॉल से सावधान रहना है और अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी है और न ही कोई ओटीपी इन्हें शेयर करें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।