Advertisement Carousel

केवरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में बनाया जा रहा सायकिल स्टैण्ड गुणवत्ताविहिन….

रायपुरप्रतापपुर ग्राम पंचायत केवरा में लगातार भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है जिसको देख ग्राम पंचायत के युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में बच्चों के लिए साईकिल स्टैण्ड बनाया जा रहा जिसमें बारिश के समय साईकिल पानी में ना भीगे जल्दी ख़राब ना हो पाए साइकिल जिसके लिए कार्य कराया जा रहा था इस काम को पंचायत को ही करवाना था लेकिन ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियो के द्वारा अपने करीबी चहेते वार्ड पंचों विशेष फायदा पहुंचाने के लिए बिल्कुल नवसिखिए से कार्य करवाया जा रहा जिनको ना तो मानक का पता है ना उसकी गुणवत्ता का कभी भी गांव के जनप्रतिनिधी लोग हो रहे कार्यों देखना भी उचित नहीं समझते की कैसा कार्य करवाया जा की अच्छा बन रहा की बुरा आख़िर देखें भी कियू अपने करीबियों को फायदा जो पहुंचाना है लेकिन सवाल ये उठता है क्या ये गलत नहीं हो रहा है क्या शासन प्रशासन के पैसों का संबन्धित ग्राम पंचायतों में ऐसे ही बंदरबाट किया जाता है ये इनका पेशा बन चुका है कैसे बच्चों के हक को मारकर किस तरह से चंद पैसों के लिए भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ाया जा रहा अब देखना है की किस तरह से विभागीय अधिकारी इस पर संज्ञान लेकर जांच करते हैं या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा क्या कुछ आगे कार्यवाही हो पाता है अब देखने वाली बात है
इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीर्झा ने कहा कि मामले की जांच करवाता हूं तथा भुगतान रोका जाएगा

error: Content is protected !!