Tuesday, April 22, 2025
बड़ी खबर ओवररेटिंग पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 57 कर्मचारी बर्खास्त...

ओवररेटिंग पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 57 कर्मचारी बर्खास्त और ब्लैकलिस्ट

-

रायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मदिरा दुकानों में ओवररेटिंग की सूचना के आधार पर जिला स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान में मदिरा मूल्य सत्यपान हेतु, छदमक्रेता के माध्यम से अलग-अलग ब्रांड की खरीदी करवाई गई ।

जिन दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विकय किया जाना पाया गया, उन दुकानों के संबंधित विक्रय कर्ता को तत्काल सेवा से पृथक कर ब्लैकलिस्ट किया गया। जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदीरा विक्रय के कुल 57 प्रकरण कायम कर कर्मचारियो को सेवा से पर्थक किया गया।

इनमें कम्पोजिट टण्डवा- मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय; विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा, कम्पोजिट नेवरा – योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले;विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब – पोषण साहू,गंगाधर खरे ;विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क – भूषण निषाद; विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा – तमराज महिपाल; विदेशी मदिरा दुकान लालपुर- आयुष जायसवाल, भावेश भारती; विदेशी मदिरा दुकान लाभाण्डी- भांग चन्द्र धृतलहरे; देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे; विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर- योगेश कुमार; कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा; देशी मदिरा दुकान खरोरा- विनोद कश्यप,लोकेश टंण्डन, लाकेश कुमार निर्मलकर,सूरज बांधे; विदेशी मदिरा दुकान खरोरा- सूरज विश्वास; विदेशी मदिरा दुकान पंडरी- टिकेन्द्र डिंडोरे; विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर (कचना)- अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन, अशोक कुमार कौशिक; विदेशी मदिरा दुकान खमतराई- छत्र प्रकाश माथुर, करण दास घृतलहरे;विदेशी मदिरा दुकान नवापारा- नोहर दास, वेकंटेश तिवारी, कम्पोजिट मदिरा दुकान भाठागांव- अजय सेन, अजय कश्यप,दुर्गेश सिन्हा अल्ताफ खान ; देशी मदिरा दुकान नवापारा- सूरज सोनवानी, गोवर्धन सुरेन्द्र; कम्पोजिट मदिरा दुकान ट्रांसर्पोट नगर खमतराई- लोकेश्वर साहू;विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी- पंकज टण्ड; विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर- रंजीत कुमार गुप्ता; प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका- दुर्गेश पटेल; विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव- शैलेन्द्र वर्मन; देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई- रमेश निजाद,रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव;विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई- मनीष निषाद, तुषार कुमार;विदेशी मदीरा दुकान सद्दू- मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक , घनाराम साहू को शासन द्वारा निर्धारित विक्रय दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर उक्त सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 39(ग) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं सेवा से तत्काल पृथक कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की गई।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!