Advertisement Carousel

एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के तोड़े शीशे और पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपी

कोरिया / कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में बाइक में आये कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों से अलसुबह एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद वो भाग खड़े हुए, ऐसी घटना को अंजाम देते ये लोग सीसीटीवी के कैद भी हो गए।

14 अक्टूबर सोमवार की सुबह 3 बजे से 5 बजे तक अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जमकर वाहनों में तोड़फोड़ की, सबसे पहले बैकुंठपुर के तलवापारा निवासी सुभाष साहू के लक्सरी वाहन को तोड़ा उनके वाहन पर बड़े बड़े पत्थर मारकर खिड़की और पीछे के शीशे को तोड़ डाला इसके बाद सीए के घर के सामने खड़े वाहन के शीशे को तोड़ा, आगे जाकर रामसेतु होटल के सामने स्थित घर के खड़ी वाहन के शीशे को तोड़ा, इसके बाद फव्वारा चौक स्थित सचिन गुप्ता के वाहन को तोड़ा वो 3 30 पर ही बिलासपुर से लौटे थे, इसके अलावा खुटहन पारा में 4 से 5 वाहनों को निशाना बनाया, वही बैकुंठपुर स्थित सिटी कोतवाली के आगे कल्पना नगर में 5 वाहनों के शीशों को तोड़ा एक वाहन में पुलिस लिखा हुआ है उसके आगे के शीशे को पत्थर से तोड़ने का प्रयास किया उसके बाद पीछे के शीशे को तोड़ डाला।

आज की घटना को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश है उनका कहा है शहर में सुबह सुबह तक लोग सुरक्षित नही है, इसके पहले भी ऐसी घटना हुई थी जिसके बाद पुलिस को आगाह भी किया गया था परंतु ऐसी घटना रोकने में पुलिस नाकाम रही है।

error: Content is protected !!