दुर्ग : छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले के धर्म नगरी धमधा के पेट्रोल पंप के पास संचालित एक ओयो होटल पर धमधा पुलिस टीम ने छापा मार बड़ी कार्रवाई की है यहां से पुलिस ने छह प्रेमी युगलों को पकड़ा है. इसके साथ ही ओयो संचालक से होटल सञ्चालन को लेकर वैध कागज नहीं दिखा पाया जिसके चलते पुलिस ने करवाई किया है. छह प्रेमी जोड़ी को पुलिस ने समझा दे कर परिजनों को बुलाकर छोड़ दिया है और होटल संचालक ऊपर कार्रवाई किया जा रहा है।