रायपुर / गुरुनानक देवजी के 555 वे प्रकाश पर्व को बहुत हर्षौल्लास के साथ मनाया गया गुरुनानक नाम लेवा संगत हजारों की संख्या में गुरु घर की खुशियों में सम्मिलित हुए।
मुख्य आयोजन खालसा स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमे प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा अल्पसंख्यक हितों के हितार्थ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सहयोग से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरण पंजीयन शिविर लगाया गया। खालसा स्कूल में लगे शिविर में सुबह 10 बजे से भीड़ उमड़ने लगी थी शिविर में आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कर तुरंत अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र दिए जा रहे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी अल्पसंख्यक शिविर में पहुंचे उन्होंने छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना की और कहा की यह उचित पहल है जिससे एक ही स्थल पर तुरंत अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे जनहित के जनहित के ऐसे शिविर प्रत्येक शहर में लगाने चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने हितग्राहियों को अपसंख्यक प्रमाण पत्र भी वितरित किए शिविर में 150 से ज्यादा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 2000 से ज्यादा लोगों ने फार्म भरकर जमाया कराया। साथ ही शिविर में अल्पसंख्यक के हितों की जानकारी देने वाली पुस्तक और अन्य जानकारियों की किताब भी वितरित की गई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, महासचिव गगन हंसपाल,योगेश सैनी, कंवलजीत सिंह बांगा, जसप्रीत सिंह सलूजा, जस्सी खनूजा,दलविंदर सिंह बेदी सागर चावला सहित अन्य उपस्थित रहे।