कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में किसान से रिश्वत मांगने वाले पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेताओं और एसडीएम के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
पटवारी डोमन लाल साहू का रिश्वत मांगते हुए एक आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह किसान से रिश्वत की मांग करता हुआ सुनाई दे रहा था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कवर्धा कलेक्टर ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया।