नारायणपुर – दंतेवाड़ा। अबूझमाड़ के दुर्गम इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।
मुठभेड़ 4 जनवरी की शाम से रुक-रुक कर जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उनके पास से AK-47 और SLR जैसे अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किए गए हैं।
इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के वीर जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत पर सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है।
सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। मुठभेड़ और अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन के पूरा होने के बाद दी जाएगी।