रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फरवरी 2025 का महीना क्रिकेट और मनोरंजन का संगम लेकर आ रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 8 से 18 फरवरी के बीच ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और फिल्मी सितारे एक साथ नजर आएंगे।
लीग में कई बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सितारे शामिल होंगे। इनमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, और डेविड वॉर्नर जैसे नाम प्रमुख हैं। यह लीग क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच का नया अनुभव लेकर आएगी, जिसमें पुराने दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर फिर से जलवा बिखेरते देखा जा सकेगा।
खेल के साथ-साथ इस आयोजन में बॉलीवुड और छालीवुड के सितारों की चमक भी दर्शकों को लुभाएगी। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, अभिनेता आयुष्मान खुराना, गायक सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुणेश परिहार ने बताया कि यह लीग अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है। इसके पिछले सीजन का आयोजन कैंडी, श्रीलंका में हुआ था। भारत में इस लीग के आयोजन का सम्मान इस बार छत्तीसगढ़ को मिला है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेल और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
लीग के मैचों का आयोजन 8 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। प्रत्येक मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। खिलाड़ियों की टीमें, कार्यक्रम और टिकट की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।
यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के साथ यह राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देगा।
इस आयोजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह पहली बार है जब रायपुर इस तरह की भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग की मेजबानी करेगा। टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए आयोजकों की ओर से जल्द ही घोषणाएं की जाएंगी।