रायपुर।छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राज्य की राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कवासी लखमा को पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें कुछ देर में कोर्ट में पेश किया गया।
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामला लंबे समय से चर्चा में है। इस मामले में कई बड़े नामों की भूमिका की जांच की जा रही है। ईडी का आरोप है कि घोटाले में भारी वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में कई अधिकारियों और नेताओं से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।
लखमा का बयान
गिरफ्तारी से पहले कवासी लखमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “मैंने जांच में पूरा सहयोग किया है, फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया। यह सरकार द्वारा मुझे फंसाने की साजिश है।” उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया।
बेटे से भी हुई पूछताछ
ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी से भी पूछताछ की। घंटों की पूछताछ के बाद हरीश ईडी दफ्तर से बाहर निकले। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।
राजनीतिक उथल-पुथल
इस गिरफ्तारी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्ष ने इसे लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, सत्ताधारी दल ने ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार की राजनीतिक चाल बताया है।
अगली सुनवाई पर नजर
कवासी लखमा को आज कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई तय होगी। यह देखना अहम होगा कि मामले में क्या नए तथ्य सामने आते हैं और यह जांच किस दिशा में जाती है।