Sunday, February 9, 2025
हमारे राज्य कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने ली जल संसाधन विभाग...

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने ली जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

-

अम्बिकापुर । वन व जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप ने सरगुजा प्रवास के दौरान बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव राजेश टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन की सुविधा एवं कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम की गुणवत्ता और ठेकेदारों पर नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए समय सीमा में प्रगतिरत परियोजनाओं और निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए। बैठक में विशेष सचिव टोप्पो ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर सरगुजा संभाग के सभी जिलों का दौरा किया गया है और विभिन्न कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने शेड्यूल बनाकर साइट निरीक्षण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बैठक में विधायकों द्वारा घुनघुट्टा परियोजना द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुंचने और बांकी डैम में जल की निरंतर उपलब्धता हेतु अधोसंरचना निर्माण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिसपर मंत्री कश्यप ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक में घुनघुट्टा जलाशय के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई।

Latest news

नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों...

भाजपा ने जारी किया रायपुर नगर निगम का “अटल विश्वास पत्र”

नगर विकास संकल्प के तहत 20 प्रमुख घोषणाएँ रायपुर। आगामी...
- Advertisement -

लीजेंड 90 लीग: पीटर ट्रेगो की आतिशी पारी और ऋषि धवन के ऑल-राउंड प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की लगातार दूसरी जीत

रायपुर (छत्तीसगढ़), 8 फरवरी, 2025: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में...

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शो, भाजपा को जिताएं, रायपुर में कमल खिलाएं – सीएम साय

रायपुर| नगरीय निकाय चुनाव में कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी श्रीमती...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!