रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में बड़ी बढोत्तरी की है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छठवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की है. दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा.
पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि: सरकार के इस फैसले से बड़े तबके को लाभ मिलेगा. महंगाई के इस दौर में ये बड़ी बढ़ोत्तरी कही जा सकती है. लंबे वक्त से पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी की आशा देख रहे थे. सरकार ने आखिकार उनकी मांग को हरी झंडी दे दी है.
नगरीय प्रशासन विभाग ने लगाई फैसले पर मुहर: नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने विभाग के साथ हुई बैठक के बाद इस फैसले का अनुमोदन कर दिया. जिसके बाद संबंधित विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया. आदेश जारी होते ही राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छठवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत 50 फीसदी और 239 प्रतिशत हो जाएगा. वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छठवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है.