Sunday, February 9, 2025
खेल-जगत 21 मार्च से होगी IPL 2025 की शुरुआत ,...

21 मार्च से होगी IPL 2025 की शुरुआत , चेयरमैन अरुण धूमल ने डेट की कन्फर्म; जानें इस बार क्या होंगे बदलाव…

-

आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से ही होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 21 मार्च से खेला जाएगा।इस सीजन के लिए नियमों में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। पहले की तरह ही इम्पैक्ट प्लेयर लागू रहेगा।

अरुण धूमल ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में संसद खेल महाकुंभ के तीसरे सीजन के आगाज के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आईपीएल के इस सीजन में कोई नया इनोवेशन नहीं किया जाएगा। उसके बावजूद भी यह सीजन पिछले सीजन के कहीं बेहतर होगा। अरुण धूमल ने मीडिया एजेंसी से बात से कहा कि आईपीएल मार्च में शुरू होगा। जिसका शुरुआत 21 मार्च से किया जाएगा। कुछ दिनों में आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान नियमों में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

आईपीएल दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट लीग है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी आकर खेलते हैं। यह टूर्नामेंट बहुत ही प्रतिस्पर्धी भावना के साथ आयोजित किया जाता है। निश्चित रूप से यह पहले से भी बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले साल में धर्मशाला में और भी घरेलू मैच होंगे और इस बार करीब तीन आईपीएल मैच भी होंगे।

धर्मशाला को इस बार मिलेगा तीन आईपीएल मुकाबले की मेजबानी

बिलासपुर में निश्चित रूप से कई राष्ट्रीय मैच आयोजित किए जा रहे हैं। अगली बार रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट का मैच बिलासपुर को जरूर दिया जाएगा। इसके अलावा हमारी यह भी कोशिश है कि धर्मशाला को और ज्यादा मैच मिलें। यह जरूर संभव होगा। पिछली बार धर्मशाल में आईपीएल के दो मैच हुए थे। इस बार उम्मीद है तीन मैच जरूर मिलेगा।

धर्मशाला का खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एक सेकेंडरी ग्राउंड है। पंजाब यहां कुछ मैच खेलती है। इस सीजन में भी पंजाब किंग्स धर्मशाला में तीन मैच खेलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा समर्थित पहल सांसद खेल महाकुंभ का तीसरा संस्करण शुरू हो गया है। सोमवार को बिलासपुर क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें जिले भर से 45 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता मार्च तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों...

भाजपा ने जारी किया रायपुर नगर निगम का “अटल विश्वास पत्र”

नगर विकास संकल्प के तहत 20 प्रमुख घोषणाएँ रायपुर। आगामी...
- Advertisement -

लीजेंड 90 लीग: पीटर ट्रेगो की आतिशी पारी और ऋषि धवन के ऑल-राउंड प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की लगातार दूसरी जीत

रायपुर (छत्तीसगढ़), 8 फरवरी, 2025: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में...

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शो, भाजपा को जिताएं, रायपुर में कमल खिलाएं – सीएम साय

रायपुर| नगरीय निकाय चुनाव में कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी श्रीमती...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!