Advertisement Carousel

महाकुंभ 2025: टिकटों की परेशानी खत्म, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलाईं 5 नई स्पेशल ट्रेनें, सीटें अभी भी उपलब्ध….

रायपुर।प्रयागराज महाकुंभ मेले में स्नान करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। ट्रेनें फुल होने और टिकट न मिलने की समस्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 5 नई कुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त हैं और 22 कोच के साथ चलेंगी।

नई स्पेशल ट्रेनों की सूची:

  1. दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08761/08762):
    • प्रस्थान:
      • दुर्ग से 31 जनवरी, 5 और 28 फरवरी 2025।
      • कटनी से अगले दिन।
  2. दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08793/08794):
    • प्रस्थान:
      • दुर्ग से 14 फरवरी 2025।
      • कटनी से अगले दिन।
  3. दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08791/08792):
    • प्रस्थान:
      • दुर्ग से 8 फरवरी 2025।
      • वाराणसी से 10 फरवरी 2025।
  4. बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल (08253/08254):
    • प्रस्थान:
      • बिलासपुर से 22 फरवरी 2025।
      • वाराणसी से 24 फरवरी 2025।
  5. दुर्ग-टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08795/08796):
    • प्रस्थान:
      • दुर्ग से 15 फरवरी 2025।
      • टुंडला से 17 फरवरी 2025।

अतिरिक्त सुविधा:

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 30 अन्य ट्रेनों में भी कुंभ मेले के लिए अधिकतम कन्फर्म बर्थ और सीटों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

टिकट उपलब्धता:

इन ट्रेनों की टिकटें केवल आरक्षण केंद्र से प्राप्त की जा सकती हैं। खबर लिखे जाने तक कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं।

महाकुंभ में स्नान का मौका न चूकें

यदि आप महाकुंभ में स्नान की योजना बना रहे हैं, तो इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!