Saturday, February 22, 2025
बड़ी खबर डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा: रायपुर पुलिस ने...

डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा: रायपुर पुलिस ने 24 घंटे में 10 आरोपी किए गिरफ्तार

-

रायपुर, 13 फरवरी 2025

राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में 11 फरवरी को दिनदहाड़े हुई डकैती की बड़ी वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज घटना में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नागपुर के दो अंतरराज्यीय अपराधी और एक महिला भी शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की 59.50 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और वारदात में इस्तेमाल की गई रिज्ड और अल्टो कार जब्त की है। जब्त सामानों की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

प्रार्थी मनोहरण वेलू अनुपम नगर में किराए के मकान में अपनी बहनों के साथ रहते हैं। 11 फरवरी की दोपहर करीब 2:30 से 3:20 बजे के बीच दो लोग फौजी वर्दी में उनके घर पहुंचे और बातचीत के बहाने अंदर आ गए। इसी दौरान तीन अन्य नकाबपोश लोग भी घर में घुस आए। उन्होंने प्रार्थी और उसकी बहनों को बंधक बनाकर पिस्तौल की नोक पर धमकाया। बदमाशों ने घर में रखे 65.25 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और संदीप मित्तल के नेतृत्व में 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदेहियों की पहचान की और मुखबिर तंत्र के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस की।

आरोपियों की पहचान के बाद रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर और बलौदा बाजार में एक साथ दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि इस वारदात की साजिश पूर्व बीएसएफ सूबेदार ए. सोम शेखर ने रची थी, जिसे प्रार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई और डकैती को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अजय ठाकुर (38) – दुर्ग
  2. राहुल त्रिपाठी (43) – गोरखपुर, हाल-राजनांदगांव
  3. नेहा त्रिपाठी (41) – गोरखपुर, हाल-राजनांदगांव
  4. देवलाल वर्मा (45) – रायपुर
  5. पुरुषोत्तम देवांगन (33) – बलौदा बाजार
  6. ए. सोम शेखर (56) – रायपुर
  7. शाहिद पठान (36) – नागपुर
  8. पिंटू सारवान (23) – बेमेतरा
  9. मनुराज मौर्य (31) – बिलासपुर
  10. कमलेश वर्मा (31) – रायपुर

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 310(2), 331(5), 123, 351(3) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

बिग ब्रेकिंग: रायपुर में कांग्रेस नेताओं पर FIR, सड़क पर उतरा सियासी ड्रामा

रायपुर की सियासत एक बार फिर गरमा गई है! कांग्रेस नेता देवेंद्र...

कैबिनेट के बड़े फैसले: किसानों, लोकतंत्र सेनानियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली सौगात

रायपुर, 22 फरवरी 2025 – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...

मुख्यमंत्री के अधीन विद्युत कंपनी पर आरक्षण नियमों के उल्लंघन का आरोप, 22 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने पदोन्नति में...
- Advertisement -

कांग्रेस में बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया: संजय श्रीवास्तव

कांग्रेस एक लूटेरी गैंग जो सबको लूट रही है :संजय श्रीवास्तव कांग्रेस में नोटिस...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!