बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी में एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर यह मांग की है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के बिलासपुर प्रवास के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कथित रूप से संगठन के जिला प्रमुख की तुलना “चपरासी” से की, जिससे कांग्रेस के भीतर असंतोष फैल गया।
भीतरघात और खुलाघात का आरोप
शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि नगर निगम चुनाव 2025 के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भीतरघात किया। उनका कहना है कि ऐसे बयानों और कृत्यों से संगठन की गरिमा को ठेस पहुंची है।
कांग्रेस नेतृत्व की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश नेतृत्व इस मामले में क्या निर्णय लेता है। क्या विधायक श्रीवास्तव के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, या फिर यह विवाद जल्द ही शांत हो जाएगा?