Advertisement Carousel

14 महिला माओवादी समेत 26 ढेर, डीआरजी जवान शहीद, हुई शिनाख्त

बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़

बीजापुर, 21 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 14 महिला माओवादी समेत कुल 26 वर्दीधारी नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ थाना गंगालूर क्षेत्र के अंडरी जंगलों में हुई। मारे गए 18 माओवादियों की पहचान हो चुकी है, जबकि शेष की शिनाख्त की जा रही है।

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर शामिल हैं। इसके अलावा, माओवादी वर्दी, साहित्य, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी जब्त की गई है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के Coy 2, Platoon No. 13 और दरभा डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की इलाके में उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके आधार पर DRG, बस्तर फाइटर्स, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम ने तोड़का, पीड़िया और अंडरी की ओर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

20 मार्च की सुबह करीब 7:00 बजे सुरक्षाबलों का माओवादियों से आमना-सामना हुआ, जिसके बाद घमासान मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ रुक-रुक कर पूरे दिन चलती रही। अंततः सुरक्षाबलों ने 26 माओवादियों को मार गिराया।

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के आरक्षक राजूराम ओयाम वीरगति को प्राप्त हुए। उनके पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाया गया, जहां नया पुलिस लाइन स्थित शहीद वाटिका में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मारे गए शीर्ष माओवादी लीडर

पहचान किए गए माओवादियों में कई बड़े नेता शामिल हैं:

  • सीतो कड़ती (DVCM, पश्चिम बस्तर डिवीजन) – 8 लाख का इनामी
  • सुकई हपका (ACM, बीजापुर) – 5 लाख का इनामी
  • सुक्की पूनेम (ACM, पश्चिम बस्तर डिवीजन) – 5 लाख का इनामी
  • कोसी पूनेम (PPCM, प्लाटून 13) – 5 लाख का इनामी
  • वागा (PPCM, प्लाटून 13) – 5 लाख का इनामी
  • आयते हेमला, लच्छी पूनेम, जुगनी, सरिता, नंदा सहित 9 अन्य PLGA प्लाटून सदस्य

माओवादियों के लिए बड़ा झटका

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर संभाग में 97 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें से 82 सिर्फ बीजापुर में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल लगातार माओवादी विरोधी अभियान चला रहे हैं, जिससे उनका प्रभाव तेजी से खत्म हो रहा है।

माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील

पुलिस अधिकारियों ने माओवादियों से आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पुनर्वास और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!