महासमुंद, 28 मार्च: महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 53 लाख रुपये कैश जब्त किया है। यह रकम मारुति स्विफ्ट कार (क्रमांक MH 02 CR 2126) से बरामद की गई, जो झारखंड से नागपुर जा रही थी।
पुलिस ने रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गश्त के दौरान संदेह होने पर वाहन को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में बैग में रखे हुए 53 लाख रुपये बरामद हुए। जब चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह पैसा रांची, झारखंड की Solid Wastages Management फैक्ट्री से लाकर नागपुर पहुंचाया जा रहा था।
हालांकि, चालक के पास इस मोटी रकम को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। बिना वैध कागजात के इतनी बड़ी राशि की आवाजाही पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत रकम जब्त कर ली और इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।
सिंघोडा पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता की सराहना की है। अब आयकर विभाग इस मामले में आगे की जांच करेगा कि यह पैसा किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था और इसके स्रोत क्या थे।