Tuesday, April 8, 2025
बड़ी खबर शोरूम में लाखों की चोरी का खुलासा, दुकान का...

शोरूम में लाखों की चोरी का खुलासा, दुकान का ही कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

-



रायपुर | 05 अप्रैल 2025, पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में हुए लाखों रुपये की नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आश्चर्यजनक रूप से इस चोरी का मास्टरमाइंड शोरूम में ही कार्यरत कर्मचारी निकला।

शिवम शोरूम संचालक संजय राठी ने 1 अप्रैल को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में सेंध लगाकर काउंटर से लाखों की नगदी चोरी कर ली। मामला दर्ज होते ही सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस को दुकान में कार्यरत राजेश टंडन पर संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश ने कबूल किया कि उसने अपने मामा परमेश्वर बघेल, तथा साथी सुरेश दीवान और मोहनीश श्रीवास्तव के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना के दिन राजेश ने शोरूम में घुसकर नगदी चुराई और रस्सी के सहारे नीचे उतरते वक्त गिरकर घायल भी हो गया था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 16,89,970 रुपये नगद, दो कार, एक एक्टिवा, एक पल्सर बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है।
चोरी की शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही कोर्ट से रिमांड भी मांगा जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राजेश टंडन (26) – निवासी बलौदा बाजार
  2. परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम (32) – निवासी तिल्दा नेवरा
  3. मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ (33) – निवासी राजनांदगांव
  4. सुरेश दीवान (31) – निवासी गरियाबंद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। त्वरित कार्रवाई और सफलता के लिए पुलिस टीम को ₹10,000 का नगद इनाम भी दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं में विस्तार की दिशा...

10 अप्रैल को हो सकता है छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार

विधानसभा उपाध्यक्ष और संसदीय सचिवों के नामों की भी हो सकती है घोषणा

खेले इंडिया वृषु सिटी लीग का रंगारंग शुभारंभ

राजनांदगांव।खेले इंडिया के अंतर्गत संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!