Tuesday, April 8, 2025
बड़ी खबर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई मनोज मिश्रा...

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई मनोज मिश्रा एसीबी बिलासपुर की कोरबा में बड़ी कार्रवाई

-


कोरबा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी बिलासपुर की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) मनोज मिश्रा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के केसला निवासी प्रार्थी पंचराम चौहान ने एसीबी कार्यालय बिलासपुर में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी बोलेरो वाहन को लेकर एएसआई मनोज मिश्रा ने उस पर डीजल चोरी में संलिप्त होने का आरोप लगाया और कार्यवाही की धमकी देते हुए 50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की।

प्रार्थी द्वारा शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर एएसआई को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति बनाई। योजना के अनुसार शुक्रवार को पंचराम चौहान ने मनोज मिश्रा को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए दिए, जिसे लेते ही एसीबी ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।

एएसआई मनोज मिश्रा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले सात माह में प्रदेश में पुलिस विभाग पर यह छठवीं ट्रैप कार्रवाई है। कोरबा में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दिनभर यह मामला आमजन और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

- Advertisement -

खेले इंडिया वृषु सिटी लीग का रंगारंग शुभारंभ

राजनांदगांव।खेले इंडिया के अंतर्गत संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!