Wednesday, April 16, 2025
बड़ी खबर कोंडागांव के किलम-बरगुम क्षेत्र में मुठभेड़, दो इनामी माओवादी...

कोंडागांव के किलम-बरगुम क्षेत्र में मुठभेड़, दो इनामी माओवादी ढेर

-



AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद

कोंडागांव, 16 अप्रैल 2025 –
जिला कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम-बरगुम मरकाम पाल के घने जंगलों में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें पूर्वी बस्तर डिवीजन के दो वांछित माओवादी कमांडर मारे गए।

मारे गए माओवादियों की पहचान DVCM हलदर और ACM रामे के रूप में हुई है। हलदर पर ₹8 लाख और रामे पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर DRG (District Reserve Guard) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम 15 अप्रैल को सर्च अभियान पर रवाना हुई थी। इसी दौरान शाम को माओवादियों के साथ आमना-सामना हो गया, जो देखते ही देखते मुठभेड़ में बदल गया।

मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में AK-47 रायफल, अन्य हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में माओवादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, और आशंका जताई जा रही है कि माओवादी दल के अन्य सदस्य अभी भी आसपास छिपे हो सकते हैं। अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि यह माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

टीएस सिंहदेव बोले— ‘कांग्रेस कभी नहीं दबेगी’ ?

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीटसोनिया-राहुल गांधी पर...

कोंडागांव के किलम-बरगुम क्षेत्र में मुठभेड़, दो इनामी माओवादी ढेर

AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!