रायपुर, 3 मई। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कोटा क्षेत्र में शासकीय नवीन महाविद्यालय की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शुक्रवार को शीतला तालाब स्थित बड़े सामुदायिक भवन में महाविद्यालय के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत थे। उनके साथ महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, दीपक जायसवाल, प्रीतम ठाकुर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री मूणत ने कहा, “कोटा ही नहीं, बल्कि पूरे रायपुर पश्चिम में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल निकासी और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से काम हो रहा है। भाजपा की केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय की ट्रिपल इंजन सरकार आम जनता की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय न केवल कोटा के युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर देगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए भी यह एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो, जिससे विद्यार्थी अपने खुद के भवन में अध्ययन कर सकें और उन्हें एक नई प्रेरणा मिले।
महापौर मीनल चौबे ने इस पहल को रायपुर की भावी पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि कोटा में शासकीय महाविद्यालय की शुरुआत शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक समरसता और अवसरों की समानता को भी बढ़ावा देगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में श्री मूणत ने ही इस महाविद्यालय की शुरुआत करवाई थी, लेकिन पांच वर्षों तक इसका भवन नहीं बन पाया। वर्ष 2024 में उन्होंने बजट प्रावधान कराया, ज़मीन के स्वामित्व का मामला सुलझाया और अंततः इस वर्ष भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास और शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर बताया।